Water Spinach Kang Kong Kalmi Saag Ipomoea Aquatica
Ipomoea aquatica is a semi-aquatic, tropical plant grown as a vegetable for its tender leaves and shoots.
कलम्बी को हिन्दी में करमी साग भी कहते हैं। करमी साग (karmi ka saag) या कलंबी साग के फायदे इतने हैं कि आयुर्वेद में सदियों से इसका प्रयोग कई आम बीमारियों के इलाज के लिए औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। कलंबी एक ऐसा साग है जो पानी मिलने पर ही कहीं भी उगने लगता है और पानी नहीं मिलने पर सूख जाता है। कलम्बी या करमी साग के कोमल कलियों एवं पत्तियों का साग बनाया जाता है।
खांसी से दिलाये राहत कलम्बी (Kalmi Saag for Cough in Hindi)
अगर मौसम के बदलाव के कारण खांसी से परेशान है और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है तो कलमी साग (karmi sag) से इसका इलाज किया जा सकता है।10 मिली कलमी के पत्ते का काढ़ा दिन में दो बार सेवन करने से खांसी में फायदा (kalmi saag health benefits)मिलता है।
Reviews
There are no reviews yet.